कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एकदम अलग और देसी लुक में नजर आए। दरअसल, कनाडा के ओंटारियो की राजधानी टोरंटो के बोचासनवासी स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे। वह यहां मंदिर की 10वीं वर्षगाठ पर आए थे। इस दौरान कुर्ता पैजामा पहने जस्टिन ट्रूडो ने पूजा अर्चना की। यही नहीं उन्होंने वास्तुशिल्प कृति की तारीफ की और मंदिर को सांप्रदायिक सौहार्द का एक केंद्र बताया। कैनेडियन प्रधानमंत्री ने खुद इस अवसर की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में जस्टिन ट्रूडो नीले रंग का भारतीय कुर्ता-पायजामा पहले हुए नजर आ रहे हैं। उनके गले में फूलों की माला भी है। उन्होंने मंदिर के महंत स्वामी महाराज के साथ भगवान का जलाभिषेक भी किया। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “BAPS मंदिर कनाडा की वास्तुशिल्प का एक अद्भुत नमूना है। यह वास्तव में एक सामुदायिक जगह है। दसवीं सालगिरह मुबारक हो।”

इस कार्यक्रम में विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता और वर्तमान में कनाडा के भारत में राजदूत विकास स्वरूप भी शामिल हुए। शनिवार शाम को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान टोरंटो के मेयर जॉन टोरी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “हम उनका सत्कार पाकर गदगद हैं। दुनिया और टोरंटो स्थित यह संस्था BAPS के जरिए मानवीय, दान और समाज को बनाने के काम में जुटी है। उनके योगदान ने टोरंटो को समृद्ध बनाया है।” बोचासनवसी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनाथन संस्थान (BAPS) ने सामाजिक-धार्मिक हिंदू संस्था है। संस्था की वेबसाइट के मुताबिक 3,850 केंद्रों के साथ पूरी दुनिया में इनका नेटवर्क फैला है। इसे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं और यह संस्था संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी हुई है।