बेशक आज हम 2016 में जी रहे हैं लेकिन कुछ चीजें की नहीं बदल सकती। उदाहरण के तौर पर एक्टर आज भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करना नहीं चाहते हैं। ऐसी खबरें हैं कि भाबीजी घर पर हैं कि एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली है। मुंबई टाइम्स के अनुसार यह कुछ दिनों पहले ही हुआ है। जब एक्ट्रेस से इस मामले पर कंफर्मेशन के लिए कॉन्टैक्ट किया गया तो उन्होंने कहा मैं इसपर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। मैं अपनी जिंदगी को लोगों के लिए एक सवाल-जवाब वाला सेशन नहीं बनाना चाहती। मैं अपनी निजी जिंदगी में क्या करती हूं यह जानने का लोगों को कोई हक नहीं है। जिस मिनट मैंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताना शुरू किया, यह एक स्नोबॉल वाला प्रभाव पड़ जाएगा। लोग और जानने की मांग करने लगेंगे और हर मिनट की डिटेल मांगेंगे। मैं अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक का नजरिया नहीं बनाना चाहती।
पिछले साल भी ऐसी खबरें आई थीं जिसमें कहा गया था कि एक्ट्रेस शादी करने वाली हैं। एक मशहूर इंटरटेनमेंट डेली की रिपोर्ट के अनुसार सौम्या एक्ट्रेस बनने से पहले सौरभ के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक-दूसरे को पिछले 10 सालों से जानते हैं। सौरभ ने ही सौम्या को एक्टिंग करने के लिए प्रेरित किया था। एक्ट्रेस ने कहा भी था कि पिता के निधन के बाद सौरभ ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था। वो लगातार मेरे दोस्त, फिलॉसफर और गाइड बने रहे। शादी केवल कागजों पर दस्तखत करना भर है। अब मैं बहुत खुश हूं कि सौरभ मेरी जिंदगी में है। सौरभ पहले देश से बाहर रहते थे। जिसकी वजह से दोनों का लॉन्ग डिस्टेंस वाला रिलेशनशिप था। लेकिन अब वो मुंबई में काम कर रहे हैं। फिलहाल हम दोनों अपने काम में बहुत बिजी है और जब भी हमें समय मिलेगा हम शादी कर लेंगे। अब ऐसा लगता है कि दोनों ने चुपके से शादी कर ली है।
बता दें कि जिम्मी शेरगिल जल्द ही भाबीजी घर पर हैं शो में एक ट्विस्ट लाने वाले हैं। इसमें वो अपने तनु वेड्स मनु के लुक में दिखेंगे। इस मशहूर कॉमेडी शो में वो अपने लिए दुल्हन ढूंढते हुए नजर आएंगे। इस वीकेंड के स्पेशल एपिसोड में विभूति (आसिफ शेख) एक मैरिज ब्यूरो की शुरुआत करते हैं जिसमें जिम्मी दुल्हन ढूंढने के लिए पहुंचेंगे। अपनी फिल्म तनु वेड्स मनु के राजा अवस्थी के किरदार में ही एक्टर नजर आएंगे।