कंपनियों के लिए अपने प्रोडक्ट्स बेचना आज के समय में कुछ ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। इसके लिए प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी किसी भी तरह के हथकंडे अपनाने लगी हैं। इतना ही नहीं अपने सामान के विज्ञापन के लिए कंपनियां नामी मॉड्ल्स और कलाकारों को बढ़िया दाम भी देती हैं। ऐसे ही भद्दे तरीके से विज्ञापन करने के आरोप में पुलिस ने एक थाई मॉडल को गिरफ्तार किया है। इस मॉडल पर आरोप है कि उसने एक व्हाइटनिंग क्रीम को बेचने के लिए खुद के शरीर को गंदे तरीके से एक्सपोज़ किया। डेली मेले के अनुसार, 25 वर्षीय नित्थाकर्ण नुंथासुतीपत ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वे एक व्हाइटनिंग क्रीम को लगाने के नतीजे बताती हुई दिखाई दे रही हैं।
अपने कूल्हों पर क्रीम लगाते हुए यह मॉडल दावा कर रही है, कि इस क्रीम को लगाने से एक बहुत ही सुंदर निखार आता है। उन्होंने इस वीडियो को इंटरनेट पर डाला जिसके बाद उनके देश में उन्हें लेकर बवाल खड़ा हो गया। इस वीडियो पर बढ़ते विवाद को गंभीरते से लेते हुए ग्राहक सुरक्षा कानून के तहत किसी प्रोडक्ट को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में मॉडल को गिरफ्तार कर लिया गया। इतना ही नहीं मॉ़डल इससे पहले वजिनल टाइटनिंग साबुन और फेस व्हाइटनिंग मास्क बेच चुकी हैं, लेकिन इस गोरा करने वाली क्रीम ने मॉडल पर 31,500 डॉलर का जुर्माना लगा दिया है या उन्हें एक साल जेल की सजा भुगतनी होगी।
बैंकॉक ग्राहक सुरक्षा सब डिवीज़न रीज़न के चीफ ने कहा प्रोडक्ट कंटेनर पर पर्याप्त जानकारी नहीं दी गई और यह भटकाने वाला हो सकता है। उन्होंने कहा कि मॉडल का यह वीडियो पोर्नोग्राफी की कैटेगरी में आ सकता है। वहीं इस मामले पर मॉडल ने कहा उनपर जो आरोप लगाए जा रहे है वो गलत हैं। वे करीब एक साल से अपनी क्रीम ऑनलाइन बेच रही हैं। एक बेटी की मां यह मॉडल बोलीं “मेरा पति नहीं है। मैं बस अपना और अपनी बेटी का ध्यान रखने की कोशिश कर रही हूं। आशा करती हूं कि लोग मुझे समझेंगे और मेरी मांफी को स्वीकार करेंगे।
