कभी- कभी प्रकृति के नुमाइंदे कुछ ऐसे नजारे दिखा जाते हैं जिसे देखकर आंखों पर विश्वास नहीं होता। हाई टेक हो चले इस जमाने में सोशल मीडिया पर आपने अजगर और अन्य जानवरों से जुड़ी कई सारी फोटो या वीडियो देखा होगी लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।बुधवार की शाम को ऑस्ट्रेलिया के किंग्सक्लिफ में कैथी गाल नामक महिला ने जो दृश्य देखा उसे देखकर वह अवाक रह गई। कैथ ने इस वाकये को अपने फोन में कैद कर लिया।
कैथी ने इस वीडियो को शेयर भी किया है। वीडियो में देखा जा सकता कि विशालकाय अजगर अंटीना पर लटके हुए एक पक्षी का शिकार कर रहा था।वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पक्षी के सिर को अजगर ने अपनेमुंह में पकड़ रखा है और धीरे-धीरे पक्षी को ऊपर की तरफ खींचता है और उसे निगलने की कोशिश कर रहा है। 50 सेंकेड का यह वीडियो देखकर आपके रोंगटें खड़े हो जाएंगे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा भी जा रहा है और शेयर भी किया जा रहा है।
कैथ कहती हैं उन्होंने अपने जीवन में ऐसी घटना नहीं देखी थी। एक अजगर ने हमारे एंटीना पर बैठे पक्षी को खाने की कोशिश की। कैथी ने बताया कि, वीडियो के वायरल होते उन्हें कई दोस्तों के कॉल आए और उन्हें लोगों ने खूब सारी सलाह दी। अंत में कैथी ने सांप पकड़ने वाले जिस शख्स को कॉल किया था उसने भी मुझे सलाह दी कि मैं चुपचाप घर में रहूं और अजगर को अकेला छोड़ दूं। इसके बाद कैथ ने एक और तस्वीर भी साझा की जिसमें अजगर उस पक्षी को दबोचे नजर आ रहा है।सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वालों ने अविश्वसनीय बताया है और हर कोई यह वीडियो देखकर हैरान है। वीडियो को देखने वाला हर कोई स्तब्ध है।