जंगल का राजा शेर को कहा जाता है, क्योंकि उसके मुकाबले का चालाक और शक्तिशाली जानवर शायद ही कोई और हो। भूख मिटाने के लिए वह किसी का भी शिकार कर लेता है। भैसों का शिकार करते शेर की कई वीडियोज आपने देखी होंगी, जिसमें शेर अपने से आकार में बड़ी भैंस को आसानी से मार गिराता है। मगर हम आपको ऐसी वीडियो दिखाएंगे जिसमें शेर को अपना यह दांव उल्टा पड़ जाता है।

वीडियो को यूट्यूब पर Pete Lasow नाम के यूट्यूब चैनल से डाला गया है, जिसे हजारों की संख्या में देखा जा चुका है। वीडियो की शुरुआत हाथी और एक अन्य जानवर की लड़ाई से होती है, जिसमें हाथी उस जानवर को बुरी तरह मार गिराता है। अगले दृश्य में दो शेर एक भैंसे का शिकार करते दिख रहे हैं। शेर इस भैंसे को पहले पीछे से खाने की कोशिश करते हैं फिर उसे गिराकर ऊपर बैठ जाते हैं।

इसके बाद जो दृश्य आता है उसमें एक शेर को भैंस का शिकार करना भारी पड़ता दिखा। शेर शुरुआत में भैंस को गर्दन से पकड़कर काबू करने की कोशिश करता है, मगर थोड़ी देर बाद ही यह भैंस उसपर हावी हो जाती है। भैंस इस शेर को इतना मारती है कि वह बेहोशी की हालत में पहुंच जाता है। इसी तरह इस वीडियो में कई और जानवरों की लड़ाई को दिखाया गया है। नीचे देखें वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=lH9Y4p-y4RA