अगर आप दफ्तर में बॉस संग मीटिंग में व्यस्त में हैं, और इस दौरान ऐसा कुछ हो जाए जिसकी आपको उम्मीद भी ना हो। जी हां, यहां एक दफ्तर में मीटिंग के दौरान ऐसा ही कुछ हुआ जिसकी किसी को उम्मीद ना होगी। दरअसल कर्मचारियों और बॉस की मीटिंग के वक्त एक विशाल अजगर छत के जरिए अचानक नीचे आकर गिर गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सामने आई फुटेज में पूरे घटनाक्रम को देखा जा सकता है। दफ्तर में स्टाफ दो लाइन में खड़ा में है। तभी नीला सांप धम्म से फर्श पर आकर गिरा। पास में सांप पड़ा देखिए स्टाफ भी खूब डर गया और यहां-वहां बचने के लिए भागने लगा। वीडियो सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है।

चीन के एक न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक जो फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वो इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना के गुआशी प्रांत में स्थित नैनिंग शाखा की है। इस दौरान बैंक कर्मचारियों की आपसी मीटिंग चल रहे थी। वीडियो में आठ लोगों दो लाइन में खड़ें हैं जबकि एक शख्स उन्हें संबोधित कर रहा है। इस दौरान बातचीत का दौर चल रहा था तभी एक सांप एक महिला और पुरुष कर्मचारी के बीच में आकर गिरा। आन-फानन में हॉल में मौजूद सभी कर्मचारी घबरा गए। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में भी लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।