विमान को ऑटोपायलट मोड पर डालकर 15 साल की लड़की संग सेक्स करने के आरोप में दोषी पाए जाने पर अमेरिका में एक करोड़पति कारोबारी को पांच साल की सजा मिल सकती है। आरोप है कारोबारी ने नाबालिग से संबंध बनाने के लिए अपने निजी विमान को ऑटोपायलट पर मोड पर डाल दिया।

न्यू जर्सी के बेड मिनिस्टर निवासी स्टीफन ब्रेडले (53) को कोर्ट ने दिसंबर 2018 में अवैध यौन आचरण और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए अंतरराज्यीय यात्रा में संलग्न होने के आरोपों के लिए दोषी करार दिया। मामले में कोर्ट जल्द ही दोषी को सजा सुनाएगा।

हालांकि कोर्ट के फैसले पर तीन बच्चों के पिता और ब्रोकरेज फर्म चलाने वाले ब्रेडले के वकीलों ने फैसले पर एतराज जताया है। लीगल टीम ने कहा कि वह एक विनम्र आदमी हैं।

गौरतलब है कि स्टीफन ब्रेडले को इस साल जुलाई में लड़की संग यौन गतिविधियों के चलते सजा दी जानी है। बता दें कि ब्रेडले हाल में चैरिटी एयर लाइफलाइन शुरू की, जिसने इलाज के लिए अमेरिका में कहीं भी मेडिकल जरूरतों वाले बच्चों को उनके स्थानों तक हवाई मार्ग से पहुंचाया।