बच्चे भी बड़े कमाल के होते हैं। मूड और चाहत हो, तो क्या नहीं करते। उछल-कूद मचानी हो या फिर मौज काटनी हो। हर मामले में वे एक नंबरी होती हैं। ऐसी ही एक कमाल की बच्ची इंटरनेट पर इन दिनों छाई है।
पता है क्यों ? अपनी छलांग के कारण। नन्ही सी जान उछलने-कूदने में माहिर है। स्विमिंग पूल में प्रोफेशनल स्विमर की तरह डाइव मारती है। अंग्रेजी में उसे ‘बरपी’ बोलते हैं। बोले तो- पानी में डाइव मारना या छलांग लगाना।
डाइव इत्ती शानदार है कि किसी ने उसे रिकॉर्ड कर लिया। इंटरनेट पर पोस्ट किया। ‘बरपी बेबी इज़ बैक!’ टाइटल से। तब से यह दो साल की मासूम और वीडियो धमाल मचा रहा है।
इंस्टाग्राम पर एशली रेने रॉबर्ट्स ने यह वीडियो 13 जुलाई को अपलोड किया गया था। उसके बाद इसे फिटनेस ब्लॉगर ने शेयर किया था। देखिए आप भी इस प्यारी सी बच्ची की कलाकारी का नमूना।