सेल्फी के लिए दीवानगी इतनी बढ़ गई है कि लोग किसी की जान की परवाह तक नहीं करते, उन्हें मतलब होता है सिर्फ अपनी तस्वीरों से। ऐसी ही एक घटना लेबनान में देखने को मिली है। यहां कुछ पर्यटकों ने एक विलुप्तप्रायः कछुए को समुद्र से निकाल लिया। इसके बाद इन लोगों ने कछुए पर चढ़कर तस्वीरें खिचाईं और बाद में उसे वहीं मरने के लिए छोड़ आए।
कुछए पर चढ़कर सेल्फी खिंचाने से उसकी गर्दन गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना वर्ल्ड टर्टल (कछुआ) डे से ठीक दो दिन पहले 14 जून की है। इन तस्वीरों को लोगों ने सोशल मीडिया पर बड़ी शान से पोस्ट किया। तस्वीरों में दिखा कि लेबनान के हवाना बीच पर लोग कछुए को समुद्र से खींच कर ले आते हैं, फिर उसके ऊपर चढ़कर तस्वीरें खिचाते हैं।
लेबनान के जानवर संरक्षण ग्रुप एनिमल लेबनान ने कछुए की एक वीडियो फेसबुक पर भी पोस्ट की है, जिसमें वह चोटिल दिख रहा है और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। वीडियो के साथ इस पूरी घटना का विस्तार से जिक्र किया गया है।