दिवंगत गायिका एमी वाइनहाउस के पिता मिच का कहना है कि उनकी बेटी का आत्मा रोजाना उनसे मिलने आती है। शराब की लत की वजह से साल 2011 की जुलाई में वाइनहाउस का निधन हो गया था। उनके पिता मिच ने ‘द सन डॉट को डॉट यूके’ से कहा, “तीन वर्ष बाद मैं सोच रहा था कि वह किसी दिन किसी रूप में मेरे पास वापस आएगी और वह आई। शारीरिक रूप से नहीं, लेकिन आत्मा के रूप में।”

उन्होंने कहा, “उसकी आत्मा आती है और मेरे बिस्तर पर बैठती है और अपने उसी खूबसूरत चेहरे के साथ दिखती है और वह मुझे देखती है, मैं कहता हूं, ‘तुम ठीक हो?’ क्योंकि मैं उसे परेशान देखता हूं, लेकिन मैं उसे अपने आसपास महसूस करता हूं।”

I miss you a lot ???????????? aun no asepto que no estes aqui ????????????????????

A post shared by Amy Winehouse (@amywinehousethebest) on