भारत में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अलग-अलग तरह की दलीलें दी जाती रहती हैं। कोई उनके पहनावे को बदलने को लेकर तो कोई नियम कानूनों में बदलाव किए जाने की बात कहता है। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपको इस बात का एहसास हो जाएगा कि हमें नियमों या कपड़ों का ढंग बदले जाने की नहीं बल्कि इस वीडियो में दिखाई दे रही मीनाक्षी अम्मा जैसी कुछ टीचर्स की जरूरत है।

इस वीडियो में साड़ी पहन कर लकड़ी के एक छड़ी से बेहद सधे हुए कदमों और बिजली सी फुर्ती के साथ लड़ रहीं मीनाक्षी अम्मा को देख कर कोई भी हैरान रह जाएगा। यही वजह है कि अम्मा का यह वीडियो फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और गिनती अभी जारी है।

मीनाक्षी अम्मा केरल के वताकारा कस्बे की रहने वाली एक 76 वर्षीय कलरीपायट्टू टीचर हैं। कलरीपायट्टू भारत की बेहद प्रचीन मार्शल आर्ट है। ऐसा कहा जाता है कि यह कला शाउलिंग मॉन्क की फाइटिंग आर्ट से भी पुरानी है।