दुनिया में खाना खाने के मामले में ज्यादातर दो कैटगिरी के लोग होते हैं, एक वेजिटेरियन और दूसरे नॉन वेजिटेरियन, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो जानवरों को जिंदा ही खा जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि कोई ना कोई मजबूरी होगी तभी लोग जिंदा जानवरों को खाते हैं, तो हम आपको बता दें कि बिना किसी मजबूरी के ही कई लोग ऐसे हैं जो आलिशान होटलों में बैठकर ऐसा करते हैं। दरअसल एक वक्त एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें चीन के कुछ रेस्टॉरेंट्स में बैठकर लोग जिंदा मछली, ऑक्टोपस और तरह-तरह की चीजें खाते दिख रहे हैं।
इस अजीब वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऑक्टोपस खाने वाले शख्स को उसे खाने में काफी परेशानी हो रही है, फिर भी वह उसे खा रहा है। इसके अलावा खाने की टेबल पर जिंदा मछली भी सर्व की जा रही है। मछली बार-बार अपना मुंह खोल और बंद कर रही है और उसके पीछे के हिस्से को लोग चॉपस्टिक की सहायता से खा रहे हैं। इस वीडियो में लोग अजीब-अजीब से जीवों को जिंदा खाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो के आगे के हिस्से में दिख रहा है कि छटपटाती हुई ईल्स मछलियों को एक सूप के कटोरे में डाला जा रहा है। मछलियां छटपटाते हुए बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं।
इसके अलावा एक शख्स ऑक्टोपस भी खा रहा है। उसे ऑक्टोपस को खाने में काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि वह जिंदा है, जिसकी वजह से ऑक्टोपस के पैर उस शख्स के मुंह के आसपास चिपक जाते हैं, फिर भी वह उसे आधा काट कर खा लेता है। इस वीडियो को हर कोई नहीं देख सकता। यह वीडियो ना केवल डरावना है बल्कि इसे देखने से आपकी शांति भी भंग हो सकती है।

