सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ लोगों से जुड़ने और पर्सनल फोटो शेयर के लिए नहीं है, इसे आप अपनी सुरक्षा और सहयोग के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं। मुंबई पुलिस ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती है। इसके ट्विटर हैंडल से ना सिर्फ फनी तरीके से लोगों को जागरुक किया जाता है, बल्कि ट्विटर पर होने वाली कंप्लेंट और mentions पर भी ये तुरंत एक्शन लेते हैं।
मंगलवार को मुंबई में दो लड़कियों के सामने एक अजीब और बेहद घटिया हरकत हुई। मगर इस हरकत का जवाब इन लड़कियों ने ट्वीट के जरिए दिया। दरअसल एक बाइक सवार ऑटो में बैठी इन दो लड़कियों का पीछा कर रहा था। बाइक चलाते हुए यह शख्स इन दोनों लड़कियों की तरफ देख रहा था और साथ में हस्तमैथुन कर रहा था।
Read More: Funny Video: देखिए क्या हुआ जब स्टेज पर खड़े दुल्हे का खुल गया पजामा
We have followed you. Please share the details on Direct Message. We will certainly look into this.
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 12, 2016
हालांकि इन दो बहादुर लड़कियों ने शख्स की इस बेहूदा हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। इस तस्वीर को उन लड़कियों की एक दोस्त ने मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल पर tweet कर दिया। पुलिस ने तुंरत इस पर एक्शन लिया और तीन घंटे के अंदर इस शख्स को ढूंढ निकाला। फोटो के अलावा लड़कियों ने उस शख्स की बाइक का नंबर भी नोट कर लिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने RTO डीटेल के जरिए इस शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बांद्रा में रहने वाले 35 साल के रियास लियाकत कुरैशी के रूप में हुई है।
Read More: लड़की ने Toilet में किया ऐसा उत्तेजक डांस कि वीडियो पर लगानी पड़ी रोक
पिछले साल भी ऐसी ही एक हरकत देखने को मिली थी, जब गोपाल बाल्मीकि नाम के एक व्यक्ति पर अमेरिकी महिला के सामने ऐसी हरकत करने के आरोप लगे थे। हालांकि गोपाल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। गोपाल का कहना था कि वह सिर्फ पेशाब कर रहा था, जिसे देख महिला को गलत फहमी हो गई होगी।