क्या कोई शख्स मोबाइल पर गेम खेलने के लिए अपना घर-परिवार सबकुछ छोड़ सकता है? ज्यादातर लोग इस सवाल का जवाब नहीं में ही देंगे लेकिन मलेशिया में इससे जुड़ी एक ऐसी घटना हुई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। मलेशिया का रहने वाला एक शख्स अपने परिवार और 4 महीने की गर्भवती पत्नी को छोड़कर चला गया क्योंकि उसे मोबाइल गेम PUBG खेलने की आदत थी और परिवार के सदस्यों को उसकी यह आदत पसंद नहीं थी। अब इस शख्स को घर से गए हुए एक महीने हो गए हैं और परिवार वाले उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वो अब एक बार फिर वापस घर आ जाएंगे।
इस शख्स ने PUBG खेलने की आदत की वजह से ही अपना परिवार छोड़ा है यह खबर सबसे पहले वेबसाइट World of Buzz ने दी थी। वेबसाइट ने इस शख्स की पत्नी के द्वारा लिखे गए फेसबुक पोस्ट के हवाले से यह बात कही है। यह फेसबुक पोस्ट स्थानीय भाषा में लिखा गया है। पोस्ट के मुताबिक यह शख्स इसलिए अपने परिवार को छोड़ कर चला गया क्योंकि वो अक्सर PUBG खेलने में लगा रहता था और उसकी पत्नी ने एक दिन उससे यह कहा कि PUBG की वजह से ही वो अपने काम और जिम्मेदारियों पर ध्यान नहीं देता।
पोस्ट के मुताबिक महिला के पति को PUBG के बारे में उनके एक दोस्त ने ही बताया था। इसके बाद धीरे-धीरे उसे इस गेम की लत लग गई। महिला ने यह भी लिखा है कि उनके पति अक्सर पूरी रात यह गेम खेलते रहते थे। जिसका असर उनकी लाइफ स्टाइल, काम और पारिवारिक रिश्तों पर पड़ा। महिला ने फेसबुक पर लिखा कि ‘करीब एक महीने हो गए हैं वो हम सभी को छोड़कर चले गए हैं। अब हमारे पास कोई उपाय नहीं है सिर्फ इसके कि हम खुद की मदद करें। जब उन्होंने PUBG खेलना शुरू नहीं किया था तब उनका व्यक्तित्व काफी शानदार था। लेकिन हालात तब बदलने लगे जब उन्होंने 4 साल पहले मोबाइल पर गेम खेलना शुरू किया।’
बता दें कि PUBG स्मार्टफोन पर खेला जाने वाला लोकप्रिय गेम है। भारत में भी कई लोग इस गेम को अक्सर खेलते हैं। इससे पहले भारत में जम्मू से खबर आई थी कि PUBG खेलने की वजह से एक फिटेनस ट्रेनर ट्रॉमा में चले गए थे और उन्हें खुद को मुक्के मारने की लत लग गई थी। इस लत की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

