कई लोग सांपों को इंसानों के लिए हमेशा खतरनाक मानते हैं और कई बार ऐसे लोग सांपों को देखते ही उसे मारने की कोशिश भी करने लगते हैं। लेकिन भुवनेश्वर में एक जीव प्रेमी ने जहरीले कोबरा को बचाकर जानवरों के प्रति उदारता का परिचय दिया है। यहां एक कोबरा जब सड़क पार कर रहा था तो उस वक्त ट्रैफिक रोक दी गई। कोबरा के लिए रोकी गई ट्रैफिक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में नजर आ रहा है कि सड़क पर यह सांप रेंग रहा है और कई बड़ी -बड़ी गाड़ियों धीरे-धीरे रास्ता पार कर रही हैं। सभी गाड़ियों के चालक बेहद सावधानी बरत रहे हैं कि यह सांप सड़क हादसे का शिकार ना हो जाए।
जानकारी के मुताबिक इस सांप को सड़क हादसे से बचाने वाले शख्स का नाम है मानस रंजन मोहंती। मोहंती को सांपों से प्रेम है और वो सांपों को पकड़ने का काम करते हैं। रात में जिस वक्त यह जहरीला कोबरा सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था उसी समय मोहंती अपनी मोटरसाइकिल से उस रास्ते से गुजर रहे थे। सांप को बीच सड़क पर देख मोहंती को ऐसा लगा कि रात के अंधेरे में कहीं ये सांप किसी हादसे का शिकार ना हो जाए।
देखें वीडियो:
STOP….!!!https://t.co/Eo0dWVXt6Q
— nishant nandan (@reportnishant) October 29, 2018
लिहाजा मोहंती ने तुरंत ट्रैफिक को रोका और सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वो धीरे-धीरे अपनी गाड़ियां लेकर निकलें तथा इस सांप को जाने दें। मोहंती ने ही सड़क पार कर रहे इस सांप का वीडियो भी बनाया है। मोहंती एक स्नेक हेल्पलाइन में भी काम करते हैं। यह स्नेक हेल्पलाइन सांप पकड़ने में मदद करता है। इस हेल्पलाइन के जेनरल सेक्रेट्री सुभेंदू मलिक ने कहा कि उस वक्त सड़क पर गाड़ी चला रहे लोगों ने इस सांप को सुरक्षित सड़क पार करने में सहयोग कर बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।

