‘मर्द को दर्द नहीं होता…’ अमिताभ बच्चन का यह फेमस डायलॉग आपने कई बार सुना होगा लेकिन दुनिया में एक परिवार ऐसा है जिन्हें वाकई में दर्द नहीं होता। इटली में एक परिवार ऐसा है जिन्हें वाकई में दर्द का एहसास नहीं होता। इस परिवार का एक सदस्य पैर टूटने के बावजूद स्की करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परिवार की तीन पीढ़ियो के 6 सदस्य ऐसे हैं जिन्हें कभी दर्द का एहसास नहीं हुआ है। इनमें 78 साल बुजुर्ग महिला से लेकर 24, 21 और 16 साल के बच्चे भी शामिल हैं। वैज्ञानिक इस परिवार से दर्द निवारक दवा बनाने के लिए उम्मीद लगा रहे हैं।

दरअसल इटली में रहने वाला यह ऐसा परिवार है जिसके 6 सदस्यों को कभी दर्द का एहसास नहीं हुआ है। ये 6 सदस्य तीन पीढ़ी में से हैं, जिनमें 78 साल बुजुर्ग महिला उनकी 52 और 50 साल की दो बेटियां, उनके 24, 21 वर्ष के 2 बेटे और 16 साल की एक बेटी शामिल हैं।

‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबितक इन सभी 6 सदस्यों को कभी दर्द का एहसास नहीं हुआ है। हैरानी की बात यह है कि इनमें से कुछ सदस्यों को गंभीर चोटें भी आई हैं। यहां तक कि हाथ-पैर भी टूटे हैं, स्किन पर भी चोट लगी लेकिन इन्हें कुछ महसूस तक नहीं हुआ।

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के डॉक्टर जेम्स कॉक्स कहते हैं कि इनमें से एक लड़की का स्की करते समय कंधा टूट गया था लेकिन इसके बाद वह पूरे दिन स्केटिंग करती रही और गाड़ी चलाकर घर पहुंच गई। यहां तक कि लड़की को अगले दिन तक पता भी नहीं लगा कि उसका कंधा टूट हुआ है। परिवार की इस अजीबोगरी स्थिती को परिवार के सरनेम के आधार पर मर्सीलि सिंड्रोम कहा जा रहा है। वहीं डॉक्टर इसे कनजेनिटल हायपॉलजीजा से भी जोड़कर देख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि मार्सिली परिवार के सदस्यों की जांच कर, उस जीन का पता लगाया जाएगा जिससे इन्हें दर्द का एहसास नहीं होता। वहीं वैज्ञानिक उम्मीद लगा रहे हैं कि इससे दर्द निवारक दवाएं बनाने में मदद मिल सकती है। जिन लोगों पर दर्द निवारक दवाएं बेअसर हो जाती हैं उनके लिए यह काफी कामगर साबित हो सकती है। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि मार्सिली परिवार के कुछ सदस्यों को सिर्फ 50 से 60 सेकंड के लिए ही दर्द का एहसास होता है।