शनिवार दोपहर ब्रिटेन के सिनसिनाती चिड़ि‍याघर में चार साल का एक बच्‍चा गोरिल्‍ला के 10-12 फीट गहरे बाड़े में गिर गया। बाड़े में करीब आधा फुट पानी भरा हुआ था। 17 साल का एक भारीभरकम गोरिल्‍ला करीब 10 मिनट तक बच्‍चे को घसीटता रहा। चिड़ि‍याघर के अधिकारियों ने जब गोरिल्‍ला को गोली मारी, तब बच्‍चा गोरिल्‍ला की टांगों के बीच में था।

The Daily Mail की खबर के अनुसार, चिड़ि‍याघर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि उनका मानना है कि बच्‍चा किसी रेलिंग को पार कर गया होगा और फिर बाड़े में गिर गया। जब बच्‍चा बाड़े में गिरा तो वहां तीन गोरिल्‍ला थे। दो मादा गोरिल्‍ला को बाहर बुला लिया गया, लेकिन हराम्‍बे नाम का तीसरा गोरिल्‍ला बच्‍चे के साथ ही रहा।

Read more: दिल्‍ली: 85 साल की बूढ़ी मां को बुरी तरह पीटती बेटी का वीडियो वायरल

शनिवार को सामने आई वीडियो फुटेज में बच्‍चे और गोरिल्ला के बीच हुए संघर्ष की रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्‍वीरें हैं। वीडियो में लोगों के डर से चीखने की आवाजें आ रही हैं। वीडियो के कुछ हिस्‍से जिनमें गोरिल्‍ला बच्‍चे को पानी में घसीटता है, हटा दिए गए हैं।

Read more: बच्‍चे को बचाने के लिए गोरिल्‍ला को गोली मारी तो हुआ विरोध, लोगों ने मां-बाप को ठहराया दोषी

अधिकारियों के मुताबिक, बच्‍चे को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहां वह तेजी से रिकवर कर रहा है । हालांकि बच्‍चे के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। राहत की बात यह रही कि चिड़ि‍याघर में खतरनाक जानवरों से निपटने के लिए एक रिस्‍पांस टीम है। जो ऐसे ही हालातों का सामना करने के लिए बनी है।