हाल ही में दुर्घटनाग्रस्त हुए एमिरेट्स विमान में सवार 62 वर्षीय एक भारतीय को दुनिया का “सबसे खुशनसीब इंसान” बताया जा रहा है। दरअसल इस हादसे में बाल-बाल बच जाने के महज छह दिन बाद इस शख्स ने 1 मिलियन डॉलर (6.6 करोड़ रुपए) की एक लॉटरी जीती है। केरल के मोहम्मद बशीर अब्दुल खाद एमिरेटस की फ्लाइट ईके 521 पर सवार 300 लोगों में थे। यह विमान पिछले बुधवार को दुबई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें आग लग गयी थी लेकिन सभी यात्री बच गये थे।
गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक बशीर के लकी टिकट नंबर 0845 की बुधवार को लॉटरी निकल गई। उन्होंने दस लाख डॉलर की राशि जीती है। बशीर खादर ने तिरूवनंतपुरम में अपने परिवार के साथ छुटटी पर जाने के लिए ईद पर टिकट खरीदा था। दुबई में कार डीलर ग्रुप में नौकरी करने वाले बशीर ने स्वदेश की यात्रा के साथ ही एक लॉटरी का टिकट खरीदने की आदत बना ली थी।
बशीर ने बताया, “मैं दुबई में 37 साल से काम कर रहा हूं और दिसंबर में रिटायर होने वाला हूं। मुझे लगता है कि प्लेन ने जिंदगी बचाकर अल्लाह ने दूसरी जिंदगी दी है। उसने मुझे पैसा दे दिया ताकि कुछ अच्छे काम कर सकूं। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने 18 लाख का लोन लेकर अपने बेटे की सर्जरी कराई थी। लेकिन अब वह पूरा पैसा चुका देंगे। बशीर के मुताबिक, ‘इससे पहले मैं 17 टिकट खरीद चुका हूं। रिटायरमेंट से पहले इनाम मिलना, इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है।’
Read Also: रोते हुए बुजुर्ग दंपति के लिए पुलिसवालों ने बनाया पास्ता और किया एंटरटेन
वीडियो में देखिए प्लेन क्रैश के कुछ भयावह दृश्य-
https://twitter.com/FlightAlerts777/status/760773882265604097

