क्या आप कभी नशे में इस कदर टल्ली हुए हैं कि ये भी भूल जाएं कि आपने पिछली रात में दरअसल किया क्या था? कई बार लोग नशे की हालत में लोगों को टैक्स्ट मैसेज भेज देते हैं तो कई बार लोग अपने पूर्व प्रेमियों को कॉल तक लगा बैठते हैं। लेकिन लंदन के एक कपल ने रोमांटिक छुट्टियों पर शराब के नशे में धुत होने के बाद अजीबोगरीब कदम उठा लिया। जोड़े ने श्रीलंका के उस होटल को ही खरीदने का फैसला किया, जिसमें वह ठहरे हुए थे।
डेली मिरर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, 33 साल की गिना ल्योन्स और 35 साल के मार्क ली ने अपनी रूमानी छुट्टियों पर इस कदर शराब पी ली कि उन्हें जागने के बाद पता चला कि उन्होंने इस होटल को खरीद लिया है। लंदन के रहने वाले इस जोड़े ने छुट्टियां मनाने के लिए श्री लंका के बीच पर स्थित एक होटल का चुनाव किया था।
View this post on Instagram
Our wonderful customer Benedict took this photo! We LOVE our customers ❤️❤️
रिपोर्ट के मुताबिक, होटल के स्टाफ से जल्दी ही दोनों दंपति की दोस्ती हो गई। प्रवास की पहली रात में समुद्र किनारे रम पीते हुए ही जोड़े ने अपनी रात बिताने का फैसला किया। इसी दौरान होटल के बारटेंडर ने जोड़े को बताया कि होटल की अनुबंध अवधि जल्दी ही पूरी होने वाली है। उस वक्त तक जोड़ा 12 गिलास रम पी चुका था। कपल ने पूरे 30 हजार यूरो की रकम चुकाकर होटल की लीज को तीन साल के लिए लेने का फैसला किया। ये रकम भारतीय करंसी के मुताबिक 29 लाख 14 हजार 622 रुपये होती है।
हालांकि डील होने और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के वक्त भी जोड़ा रम पी रहा था। ये जोड़ा लंदन में एक कमरे के अपार्टमेंट में रहता है। इसके बाद भी जोड़े ने व्यापार में निवेश करने होटल को खरीदने का फैसला किया। अब ये जोड़ा होटल का मालिकान है और उन्होंने इस होटल का नाम लकी बीच टैंगेल रखा है।

