एक टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में बहू का किरदार निभाने वाली गोपी बहू (जिया माणिक) आजकल चर्चा में हैं। इस बार वह अपने सीरियल के एक पुराने एपिसोड को लेकर चर्चा में हैं। जिसमें उन्होंने सीरियल में उनके पति का किरदार निभाने वाले अहम मोदी (नाजिम मोहम्मद) का लैपटॉप साबुन से धुल दिया था। जापान की स्मार्टफोन बनाने वाली एक कंपनी ने ऐसा फोन मार्केट में उतारा है जिसे गंदा होने पर आप साबुन से धुल सकते हैं। तो इस पर लोग मजाकिया लहजे में कह रहे हैं कि यह तो हमारी बहू ने बहुत पहले ही कर दिया था। वहीं से प्रेरणा लेकर इस कंपनी ने ऐसा स्मार्टफोन बनाया है जिसे साबुन से धुला जा सकता है।
World's first smartphone that can be washed with soap and waterhttps://t.co/YGPooE5e16
(RT if you think Gopi Bahu would love this)
— Namelass (@DilliBelle) February 1, 2017
गोपी बहू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Zura’s Page नाम के फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया गया है। 24 घंटे में इसे 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, 34 हजार लोगों ने इसे शेयर किया है और 17.5 हजार से ज्यादा ने इसे लाइक किया है।
क्यों वायरल हुआ वीडियो : वीडियो शो के एक पुराने एपिसोड का है। इसमें गोपी बहू अपने पति अहम मोदी का लैपटॉप साबुन से धोते, पानी से साफ करते और रस्सी पर सुखाती नजर आ रही हैं। बता दें कि जिया माणिक काफी पहले इस शो से बाहर हो चुकी हैं। गोपी के किरदार को अब देवोलिना भट्टाचार्जी निभा रही हैं।
देवोलिना परदे पर अपनी हमउम्र लड़कियों की मां के किरदार को निभाते हुए लोकप्रिय हो गई हैं। मगर यह बात कम ही लोग जानते हैं कि देवोलीना में एक और टैलेंट भी हैं। जी हां वो एक क्लासिकल डांसर हैं। और तो और देवोलीना इसी में अपना करियर बनाने वाली थीं। साल 2010 में वो डांस इंडिया डांस के लिए ऑडिशन देने भी गई थी।
गोपी बहू का वीडियो जिसमें उसने लैपटॉप को धुल दिया था।
https://youtu.be/J5KQrCpQqwE