भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि वहां भूत-प्रेतों का वास है। इनमें से ही एक जगह है भोपाल स्थित इकबाल मिर्ची का बंगला। फिलहाल यह बंगला खाली पड़ा है। इसकी एक वजह इमारत का जर्जर हो जाना भी है। तालाब के एक छोर पर बना यह बंगला शुरू से ही विवादों में रहा। कहा जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथी इकबाल मिर्ची ने इसे खरीदा था। हालांकि, मिर्ची खुद लंदन के नजदीक एक आलीशान मकान में रहता था। वहां 15 अगस्त 2013 को उसकी लंदन में मौत हो गई थी। यह बंगला 1999 में तब चर्चा में आया जब टी-सीरिज के मालिक गुलशन कुमार के हत्यारे अब्दुल्ला उर्फ अनिल शर्मा की लाश यहां मिली थी। उसके बाद से ही इस बंगले के भुतहा होने को लेकर दावे किए जाने लगे। शायद यही वजह है कि अब बंगला अब उजाड़ पड़ा है और इसे खरीदने के लिए कोई भी तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों में इस बंगले को लेकर कई तरह की कहानियां मशहूर हैं।
कई लोग दावे करते हैं कि उन्होंने इस बंगले में से डरावनी आवाजें आती सुनी हैं। वहीं, कुछ का कहना है कि उन्होंने यहां एक महिला की परछाई को देखा है। हालात तो ऐसे हैं कि अब लोग यहां दिन में जाने से भी कतराते हैं। बता दें कि इस बंगले के मालिक इकबाल मिर्ची की दिल का दौरा पड़ने से लंदन में मौत हो गई थी। भूत-प्रेतों को लेकर किए गए दावों की सबसे बड़ी बात यही है कि वैज्ञानिकों की कसौटी पर कोई भी घटना खरी नहीं उतरती।