GhostPairing Scam: WhatsApp यूजर्स को निशाना बनाने वाला एक नया ऑनलाइन फ्रॉड सामने आया है, जिसे GhostPairing Scam कहा जा रहा है। यह स्कैम WhatsApp के डिवाइस-लिंकिंग फीचर का गलत फायदा उठाकर यूजर्स के अकाउंट पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लेता है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें न तो पासवर्ड चोरी होता है, न सिम कार्ड और न ही OTP।
