Twitter Golden tick rules and charges: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) जब से Elon Musk ने खरीदा है। एक के बाद एक बदलाव कर रहे हैं। पहले Elon Musk ने ऐलान किया था कि ट्विटर के ब्लू टिक (Blue Tick) को लेकर शुल्क अदा करनी होगी। अब इसे लागू भी कर दिया गया है। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस (Twitter Blue Subscription Service) को वेब यूजर्स (Web Users) के लिए बहाल कर दिया है और जल्द ही इस सेवा को iOS वर्जन के लिए रोलआउट कर दिया जायेगा। वहीं, ट्विटर (Twitter) ने अब गोल्डन टिक (Golden Tick) की भी शुरुआत कर दी है। चलिए आपको बताते हैं गोल्ड टिक (Golden Tick) क्या है, किसे मिल सकता है और इसका चार्ज क्या है।
