गूगल प्ले स्टोर पर टॉप पर रही BHIM एप के बारे में जानें ये ज़रूरी बातें

डिजिटल ट्रांज़ेक्शन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम एप लॉन्च की थी। ये एप यूपीआई पेमेंट पर आधारित है। आइए हम आपको इस एप के बारे में बताते हैं। भीम एप गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री एप है। सिर्फ 5 दिनों में इस एप को 3 मिलियन लोगों ने डाउनलोड् किया। ये एप अगले दस दिन में ioS पर उपलब्ध होगी। भीम एप जल्द ही

अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होगी। फिलहाल ये एप हिंदी और इंग्लिश को सपोर्ट करती है। जैसा कि हमेशा होता रहा है िक प्ले स्टोर पर डुप्लीकेट एप्स की भरमार रहती है। इसलिए भीम एप को डाउनलोड करते वक्त यूज़र्स को सावधानी बरतनी चाहिए। हालांकि इस एप को मिल रही भारी प्रतिक्रियाओं के कारण कुछ शुरुआती परेशानियों भी आ रही हैं। कुछ मामलों में, इस एप के ज़रिए ट्रांज़ेक्शन नहीं हो पा रहे हैं।

और पढ़ें