Ind vs Aus 4th Test Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में सोमवार (30 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)में 5वें दिन भारतीय टीम 340 रन के टारगेट के जवाब में 155 रन पर आउट हुई। 8 बल्लेबाजों के साथ भी खेलने पर भी भारत दूसरी पारी में 80 ओवर भी नहीं खेल पाया। हार के बाद भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल (WTC Final 2025) में पहुंचे की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा। इस हार के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद भारत का पीसीटी 55.89 से घटकर 52.77 हो गया। इस साइकल में भारत की यह सातवीं हार है।