T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (t20 world cup) के लिए टीम इंडिया (team india) ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड (t20 world cup 2024 squad) के ऐलान से पहले जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी वो मुद्दा था कौन होगा टीम इंडिया (team india) का विकेटकीपर, लेकिन 2024 वर्ल्ड कप (world cup) में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत (rishabh pant) और संजू सैमसन (sanju samson) को चुना गया है। राहुल (rahul gandhi) को नहीं चुनने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. तो इस वीडियो में आपको दिखाते हैं क्या हैं केएल राहुल (kl rahul) के आंकड़े…