आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की दो चौंकाने वाली खरीदारी ने। 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे प्रशांत वीर के लिए शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने दिलचस्पी दिखाई। इसके बाद CSK, LSG, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त बोली देखने को मिली। प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया और वह IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में प्रशांत वीर को खरीद लिया, जिसने पूरे ऑक्शन को हिला कर रख दिया।
