IND vs AUS Playing 11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत अभी हुई भी नहीं है कि टीम इंडिया के लिए परेशानियां बढ़ना शुरू हो चुकी हैं। पर्थ में 22 जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल WACA में भारत के मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन स्लिप में कैच लेते समय अपने अंगूठे में चोट खा बैठे। उनके अंगूठे में फ्रैक्चर की बात कही जा रही है ऐसे में उनका पहले टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं इस पर भी कुछ साफ नहीं है ऐसे में कौन भारत के लिए ओपन करेगा और कौन तीसरे नंबर पर गिल की जगह बल्लेबाजी करेगा ये बड़ा सवाल है।