मामला चौथे ओवर का है। चेपक के ओपनर बल्लेबाज कौशिक गांधी को गेंद डालने से पहले बाबा अपराजित रुके और जगदीशन के क्रीज से बाहर निकलते ही गिल्लयां उड़ा दीं। इससे विकेटकीपर बल्लेबाज नाराज हो गया और डगआउट में जाते वक्त नेल्लई के खिलाड़ियों की ओर मिडिल फिंगर दिखाकर अश्लील इशारा किया।