Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों (Ind vs Eng) की सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान होगा। चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy 2025) 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट (champions trophy) के लिए चयनकर्ता ज्यादा प्रयोग करने के पक्ष में नहीं होंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कप्तान बनना तय है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों पर अभी भी संशय है। सबकी नजर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट पर है। इसके अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी पर भी सभी की नजरें होंगी।