ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) को अब साउथ अफ्रीका (south africa) के खिलाफ 28 सितंबर से 4 अक्टूबर 2022 के बीच 3 मैच की टी20 शृंखला खेलनी है।सीरीज का पहला मैच केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला जाना है। इसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम 26 सितंबर
को तिरुवनंतपुरम पहुंची। हालांकि, केरल की भीड़ ने अपने स्थानीय हीरो संजू सैमसन (Sanju Samson) को मिस किया।संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपने जेस्चर से यह सुनिश्चित किया कि वे अपने सुपरस्टार को मिस नहीं करें। सूर्यकुमार यादव और भीड़ के रिएक्शन वाला वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘2013 से ही RR के एडमिन।’वीडियो में सूर्यकुमार यादव टीम बस की सीट पर बैठ हुए हैं। फैंस बाहर से भारतीय बल्लेबाज को चीयर कर रही है। इस बीच, सूर्यकुमार भीड़ को अपने मोबाइल फोन पर संजू सैमसन की तस्वीर दिखाते हैं। संजू सैमसन की तस्वीर देखते ही फैंस खुशी से पागल हो जाते हैं।
… और पढ़ें