Suryakumar Golden Duck : 6 मैच में Surya 4 बार शून्य पर आउट, IPL में भी SKY हुए फ्लॉप!

टीम इंडिया (Team India) के धुरंधर टी 20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) बुरे दौर से गुजर रहे हैं. भारतीय टीम (Team India) की तरफ से खेलते हुए उनके बल्ले से रन नहीं निकले और अब इंडियन प्रीमियर लीग (ipl 2023) में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स (delhi) के खिलाफ मैच में भी नहीं चला सूर्या का बल्ला.