सुनील छेत्री ने मंगलवार 14 जून 2022 को हॉन्गकॉन्ग (Hong-Kong) के खिलाफ एएफसी एशियाई कप (AFC Asia Cup) क्वालिफायर मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने उस मैच में अपना 84वां गोल किया। इसके साथ ही उन्होंने रियल मैड्रिड दिग्गज और हंगरी के फुटबॉलर फेरेंक पुस्कास के अंतरराष्ट्रीय गोलों की बराबरी की।