उन्होंने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद यह बात दोहराई। वह पाकिस्तान की हार से काफी खफा थे।शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल (YouTube channel) पर यहां तक कह दिया, ‘कहीं मेरे मुंह से उलटा सीधा न निकल जाए।’ इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा से लेकर टीम मैनेजमेंट को भी जमकर लताड़ लगाई। शोएब अख्तर ने कहा, ‘मैं बार-बार यह बात कह रहा हूं कि ये सलामी बल्लेबाज, मध्यक्रम हमारे लिए इस स्तर पर सफलता पाने के लिए पर्याप्त नहीं है।