RCB vs PBKS highlights 2023: RCB ने दी Punjab को 24 रनों से मात, RCB की जीत में चमके Siraj

rcb vs pbks highlights 2023: गुरुवार को आईपीएल 2023 के पहले हेडर में पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया। जिसे बेंगलुरु ने 24 रनों से जीत लिया। वहीं ये मुकाबला पंजाब के गढ़ मोहाली में खेला गया था। वहीं टॉस गंवा कर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जबकि पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 150

रनों में ऑल आउट हो गई। वहीं 4 ओवर में सिराज ने महज 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

और पढ़ें