IPL के 16वें सीजन का 15वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा है जहां पर 81 रनों की विशाल हार का सामना करने वाली आरसीबी (RCB) की टीम अपने घरेलू मैदान पर वापसी करती नजर आएगी. इस मैच में आरसीबी (RCB) की टीम का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) से होगा जो अपने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 5 विकेट की आसान जीत के बाद आ रही है. ऐसे मे जहां लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम जीत की राह पर वापसी करने की ओर कदम बढ़ाएगी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा है। विराट कोहली ने खेली 61 रनों की पारी। फॉफ डुप्लेसिस ने बनाए 79 रन। मैक्सवेल ने बनाए 59 रन। लखनऊ के ओपरन हुए फ्लॉप। केएल राहुल ने बनाए 20 गेंदों 18 रन। काइल मेयर्स हुए शून्य पर आउट। निकोलस पूरन ने लगाई 15 गेंदों में फिफ्टी। Bengaluru में Lucknow का धमाका, Pooran ने 15 गेंदों में ठोका पचासा.