Ranji Trophy: हैदराबाद के खिलाफ सरफराज ने ठोका दोहरा शतक, कप्तान गिल दोनों पारी में फेल!

इस पारी के दौरान सरफराज ने हैदराबाद के कप्तान और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदों पर जमकर रन बटोरे और अपनी क्लास साबित की। वहीं, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की रणजी ट्रॉफी में वापसी निराशाजनक रही।

Ranji Trophy 2025-26 के दूसरे लेग की शुरुआत बेहद दिलचस्प रही। मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने हैदराबाद के खिलाफ छठे राउंड के मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की। इस पारी के दौरान सरफराज ने हैदराबाद के कप्तान और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदों पर जमकर रन बटोरे और अपनी क्लास साबित की।वहीं, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की रणजी

ट्रॉफी में वापसी निराशाजनक रही। पंजाब की कप्तानी करते हुए गिल सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में खाता नहीं खोल सके, जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा महाराष्ट्र के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी करते हुए गोवा के खिलाफ 111 गेंदों पर 66 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे।

और पढ़ें