R Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने Team India को कहा अलविदा, Chennai में ऐसे हुआ स्वागत !

Ashwin Retirement News: भारतीय क्रिकेट टीम के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।अश्विन ने कहा, मुझे लगता है कि ‘अश्विन – द इंडियन क्रिकेटर’ ने शायद अब वक्त खत्म कर लिया है। बस इतना ही।” अपनी इस बड़ी घोषणा पर बोलते हुए अश्विन ने साझा किया, “ये मेरे लिए भावुक पल नहीं है, बल्कि राहत और संतुष्टि का अनुभव है। मैंने इसे

चौथे दिन महसूस किया और पांचवें दिन निर्णय ले लिया।” जब अश्विन अपने गृहनगर चेन्नई लौटे, तो तमिलनाडु के प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनकी शानदार क्रिकेट यात्रा को सेलिब्रेट करते हुए फैंस ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। हालांकि, अश्विन ने यह भी आश्वासन दिया, “मैं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलता रहूंगा और जब तक संभव हो, खेलने की ख्वाहिश रखता हूं।” इस तरह, भारतीय क्रिकेट ने आज एक ऐसे महान खिलाड़ी को अलविदा कहा, जिसने अपनी गेंदबाजी और क्रिकेट समझदारी से करोड़ों दिलों को जीता।

और पढ़ें