PAK vs Ire Highlights: पाकिस्तान और आयरलैंड (pakistan vs ireland) के बीच ग्रुप-ए का मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमें सुपर आठ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। दोनों ही टीमों का यह टूर्नामेंट में अंतिम मुकाबला था। पाकिस्तान (pakistan highlights) ने रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड (ireland highlights) को तीन विकेट से हराकर अपना अभियान खत्म किया।
