Neeraj Chopra ने Diamond League में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, Ind vs Eng में कप्तानी संभालेंगे Bumrah

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (gold medalist Neeraj Chopra) ने स्टॉकहोम (Stockholm) में डायमंड लीग (diamond league) में इतिहास (history) रचा। उन्होंने नवासी.94 मीटर के शुरुआती थ्रो के साथ एक महीने में दूसरी बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड (National record) तोड़ा। नीरज चोपड़ा ने 14 जून 2022 को पावो नूरमी खेलों में अपने पहले सीजन में 89.30 मीटर के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था। हालांकि, 24 साल

का यह जैवलिन थ्रोअर स्टॉकहोम में सिर्फ 6 सेंटीमीटर से 90 मीटर का मार्क हासिल करने से चूक गया नीरज चोपड़ा भले ही 90 मीटर थ्रो करने से चूक गए हों, लेकिन राष्ट्रीय रिकॉर्ड के अलावा वह स्टॉकहोम के नतीजे से प्रसन्न होंगे, क्योंकि यह पहली बार है, जब वह इस प्रतिष्ठित डायमंड लीग प्रतियोगिता में शीर्ष-3 में रहने पर सफल रहे।

और पढ़ें