उन्होंने नवासी.94 मीटर के शुरुआती थ्रो के साथ एक महीने में दूसरी बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड (National record) तोड़ा। नीरज चोपड़ा ने 14 जून 2022 को पावो नूरमी खेलों में अपने पहले सीजन में 89.30 मीटर के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था। हालांकि, 24 साल का यह जैवलिन थ्रोअर स्टॉकहोम में सिर्फ 6 सेंटीमीटर से 90 मीटर का मार्क हासिल करने से चूक गया