इस गाने पर जमकर नाचे महेंद्र सिंह धोनी, साक्षी भी नहीं रोक पाईं हंसी

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों अपने-अपने परिवार के साथ वक्‍त बिता रहे हैं। टी20 सीरीज में धीमी बल्‍लेबाजी के चलते पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर आए विकेटकीपर व पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी भी रांची में पत्‍नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ हैं। एक छोटे से गेट-टुगेदर के दौरान एमएस धोनी का एक वीडियो वायरल हो गया है।

वीडियो में साक्षी भी दिख रही हैं और वे धोनी से डांस करने को कहती हैं। वीडियो शुरू होते समय धोनी थोड़ा शर्माते हुए दिखते हैं, मगर एक बार ‘देसी ब्‍वॉयज’ के गाने ‘झक मारके’ की ट्यून बजते ही माही के पैर थ‍िरकने लगते हैं। उन्‍हें नाचता देख साक्षी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाती। वीडियो के आखिर में धोनी मटकते हुए कैमरा के पास चले आते हैं। इस वीडियो को 12 घंटों के भीतर करीब 7 लाख लोग देख चुके हैं जबकि साढ़े 8 हजार से ज्‍यादा बार शेयर किया जा चुका है।

और पढ़ें