KKR vs LSG 2025 highlights: निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की धमाकेदार पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 239 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। टॉस जीतकर केकेआर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए भारी साबित हुआ। चेल मार्श ने 48 गेंदों में तूफानी 81 रन बनाए, वहीं एडेन मार्करम ने भी अहम योगदान देते हुए 47 रन जोड़े। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा रही निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की। उन्होंने महज़ 36 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन ठोक डाले।