Canada Open Badminton: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग (Li Shi Feng) को हराकर कनाडा ओपन 2023 (Canada Open Badminton) में मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। लक्ष्य ने वर्ल्ड नंबर-10 खिलाड़ी शी फेंग पर सीधे गेम में जीत हासिल की। लक्ष्य (Lakshya Sen) ने मैच 21-18, 22-20 से अपने नाम किया।