पत्रकार ने पूछा कि आईरीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन को देखकर क्या कोहली को ओपनर बैट्समैन के तौर पर देखा जा सकता है इस सवाल पर राहुल ने जवाब दिया: “तो क्या मैं खुद बैठ जाऊं फिर?” उन्होंने आगे कहा कि टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि कोहली अपना लय पाएं, लेकिन वह नंबर 3 पर भी रन बना सकते हैं।राहुल ने कहा, ” जाहिर है विराट का रन बनाना और जिस तरह आज वह खेले वो टीम के लिए बहुत बड़ा बोनस है।