Virat Kohli को ओपनर बनाने पर KL Rahul ने दिया ये बयान,Neeraj Chopra ने Diamond League में रचा इतिहास

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (star cricketer Virat Kohli) ने आखिरकार अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार खत्म कर दिया है। उन्होंने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ अपना पहला टी20ई शतक लगाया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai international stadium) में गुरुवार उन्होंने सिर्फ 61 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया (team india )के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma

)यह मैच नहीं खेल रहे। ऐसे में कोहली (Kohli) ने कप्तान केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की मैच के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस में केएल राहुल से एक पत्रकार ने पूछा कि आईरीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन को देखकर क्या कोहली को ओपनर बैट्समैन के तौर पर देखा जा सकता है इस सवाल पर राहुल ने जवाब दिया: “तो क्या मैं खुद बैठ जाऊं फिर?” उन्होंने आगे कहा कि टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि कोहली अपना लय पाएं, लेकिन वह नंबर 3 पर भी रन बना सकते हैं।राहुल ने कहा, ” जाहिर है विराट का रन बनाना और जिस तरह आज वह खेले वो टीम के लिए बहुत बड़ा बोनस है। मुझे पता है कि उन्होंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे बहुत खुश हैं। वह अपने खेल पर काम कर रहे हैं और यह आज दिखा। एक टीम के तौर पर हर खिलाड़ी के लिए क्रीज पर समय गुजारना जरूरी होता है।”

और पढ़ें