IND A vs AUS A: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा। ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंडिया ए पहले दिन पहली पारी में 161 रन पर आउट हो गई। ध्रुव जुरेल ने शानदार 80 रन की पारी खेली। अभिमन्यु ईश्वरन और साईं सुदर्शन बगैर खाता खोले आउट हुए। लोकेश राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ 4-4 रन बनाकर आउट हुए।