माराडोना की स्वर्ण प्रतिमा के साथ केरल से कतर का सफर, फीफा फीवर और भारत

फुटबॉल (Football) के दिग्गज माराडोना (Maradona) के ‘हैंड ऑफ गॉड’ (The hand of God) गोल की सोने की मूर्ति (Golden Statue) के साथ फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) देखने के लिए जौहरी बॉबी चेम्मन्नूर (Bobby Chemmanur) की कतर यात्रा कोच्चि (kochi) पहुंची. यात्रा तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) से शुरू हुई है और आज यह कोच्चि पहुंचे (kochi) हैं. वह इस सोने की मूर्ति (Golden Statue) के साथ कतर (Qatar) जाने से

पहले कर्नाटक (Karnataka), गोवा (Goa) और मुंबई (Mumbai) की यात्रा भी करेंगे.

और पढ़ें