भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने खिताब की रक्षा करने उतरे, लेकिन इस बार वे अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके और पांचवें प्रयास के बाद ही प्रतियोगिता से बाहर हो गए। त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकोट ने 88.16 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। पेरिस ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम भी अपनी लय नहीं पकड़ पाए। वहीं, भारत के सचिन यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे स्थान पर पहुंचकर सबको चौंका दिया।