आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन पूरी तरह संपन्न हो चुका है और इस बार नीलामी में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं। कुल 77 स्लॉट्स के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई और खास बात यह रही कि सभी 77 स्थान भर लिए गए। इस मिनी ऑक्शन में कुल 29 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा गया, जबकि सभी टीमों ने मिलकर 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए। ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने कैमरन ग्रीन, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं केकेआर ने मथिशा पथीराना को 18 करोड़ रुपये देकर बड़ा दांव खेला। नीलामी के सबसे बड़े सरप्राइज रहे कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर, जिन्होंने इतिहास रच दिया। दोनों खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
