भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। वहीं, शेफाली वर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली और दो विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया। दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में गज़ब का कमाल दिखाते हुए 5 विकेट झटके और मैच को भारत की झोली में डाल दिया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट की 101 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत की पहली ट्रॉफी है।
