भगवानी देवी ने इस प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता था। अब केरल (Kerala) के पूर्व विधायक एमजे जैकब ने चैंपियनशिप में 200 मीटर और 80 मीटर हर्डल्स (hurdles) में कांस्य पदक जीते हैं। यह चैंपियनशिप फिनलैंड के टाम्परे (Tampere) में 29 जून से 10 जुलाई 2022 के बीच हुई।